राजू स्कूल में गधा लेकर पहुंचा
अध्यापिका – ये गधा क्यों लेकर आए हो?
राजू – मैडम, आप ही कहती हैं कि
आपने बड़े-बड़े गधों को इंसान
बनाया है…, तो मैंने सोचा कि इसका
भी भला हो जाएगा।
पप्पू – मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
गप्पू – पता नहीं, तुम बताओ?
पप्पू – मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।
एक बच्चे ने अपनी मां से पूछा…
बच्चा – मां मैं इतना बड़ा कब हो जाऊंगा कि आपसे
बिना पूछे कहीं भी आ जा सकूं।
मां – बेटा इतने बड़े तो तेरे पिता भी कभी नहीं हुए आज तक।
टीचर – एक टोकरी में 10 आम थे और 3 सड़ गए
तो कितने आम बचे?
स्टुडेंट – 10
टीचर – अरे मूर्ख, 10 कैसे बचेंगे?
स्टुडेंट – सड़े हुए आम कहां जाएंगे सर?
संता – चल अब बता जेल को हिंदी में
हवालात क्यों कहते हैं?
बंता – सिम्पल है यार, क्योंकि वहां पर सिर्फ
हवा और लात खाने को मिलती है।
संता बंता आपस में बात कर रहे थे…
संता – एक लॉजिक मैं आज तक समझ नहीं पाया,
बंता – क्या?
संता – धीरे बोलो दीवारों के भी कान होते हैं, मान लो
कान होते भी हैं तो जुबान तो नहीं होती ना, सुन भी
लिया तो किसी को कैसे बताएंगे?
मोटू – डॉक्टर साहब कल से पेट में दर्द है
डॉक्टर – खाना कहां खाते हो?
मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूं।
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो।
मोटू – ओह्ह ठीक है अब पैक करा के घर
ले आया करूंगा।
डॉक्टर बेहोश!
पति – तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी – हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति – तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी – ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति – गई भैंस पानी में।
एक बार एक दामाद शराब पी के घर लौटा…
फिर ससुराल वालों से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस पर काम करने लगा…
ससुर – आज फिर पी के आए हैं?
दामाद – नहीं।
ससुर – तो, सूटकेस खोल के क्या रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं।
पप्पू – पापा जल्दी से तैयार हो जाओ।
पापा – क्यों?
पप्पू – अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं।
पापा – अबे तुझे किसने कहा?
पप्पू – अरे वो पड़ोस में अंकल हैं ना मैंने उनकी लड़की
छेड़ दिया, तो वो बोले देख लेंगे तुझे।
संता ने नाई की दुकान खोली
बंता एक दिन संता की दुकान पर शेविंग कराने आया।
संता ने बंता से पूछा – मूछ रखनी है क्या?
बंता – हां।
संता, बंता की मूछ काट के बोला – ले रख ले, जहां तुझे रखनी है।
पड़ोसी – माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर
क्यों आ-जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या?
बूढ़ी औरत – नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा
कर रही है।
उसमें बाबाजी कह रहें हैं कि सास को बाहर करो
सास को अंदर करो।
कंजूस की पत्नी – सुनिए जी आज जब बाजार से आओ
तो एक कंघी लेते आना पुरानी कंघी का दांत टूट गया है।
कंजूस पति – एक दांत टूटने पर नई कंघी?
पगला गई है क्या तू?
कंजूस की पत्नी – कंघी का आखिरी दांत था वो समझे।
funny jokes 2021 || latest funny chutkule 2021
funny jokes 2021 || latest funny chutkule 2021