pati patni jokes

Jokes in hindi Love Jokes in hindi Funny Chutkule in hindi

Looking for funny Hindi jokes, new Hindi jokes, pati patni jokes in Hindi (जोक्स इन हिंदी ,लव जोक्स इन हिंदी ,फनी चुटकुले इन हिंदी ) to laugh and stay away from stress in your free time and post them on social networking sites such as Facebook, Whatsapp?

Jokes in Hindi (जोक्स इन हिंदी)

गर्लफ्रेंड (अपने अंधे ब्वॉयफ्रेंड से) – काश तुम देख सकते कि
मैं कितनी खूबसूरत हूं।
.
.
.
अंधा प्रेमी – रहने दे! इतनी खूबसूरत होती,
तो क्या आंख वाले तुझे मेरे लिए छोड़ देते।
अंधा हूं, पागल नहीं…!!

बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!!
.
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
.
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है…!!!
.
पिता बेहोश…

Jokes in hindi Love Jokes in hindi Funny Chutkule in hindi

संता को गाड़ी तेज चलाने के जुर्म मे अदालत ले जाया गया…
.
जज (संता से) – यह एक गंभीर अपराध है, तुम्हें सजा या जुर्माना भुगतना पड़ेगा,
या तो 30 दिन या 3000 रुपये, बताओ इसमें से क्या लोगे…?
.
संता – जज साहब, मुझे तो आप 3000 रुपये ही दे दो…!!!


पंडित जी ने कुंडली मिलाई…
36 के 36 गुण मिल गए।
.
लेकिन, लड़के वालों ने मना कर दिया।
.
लड़की वाले हैरान होकर पूछने लगे
‘जब सारे गुण मिल रहे हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं?’
.
लड़के वाले – जी हमारा लड़का तो बिल्कुल लफंगा है।
अब क्या बहू भी उसी के जैसी ले आएं…!!!


दुख क्या है…?
.
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना!
.
खुशी क्या है…?
.
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि
अभी पांच घंटे और सोना है!
.
डबल खुशी क्या है…?
.
रात को नींद खुले और पता चले
कल तो छुट्टी है…!!!


शाम की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…
.
पत्नी – ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो।
.
पति – नहीं मुझे बुखार नहीं है।
.
पत्नी – तो डाइजीन ले लो।
.
पति – नहीं मुझे गैस भी नहीं है।
.
पत्नी – तो फिर पुदीनहरा ले लो।
.
पति – नहीं मेरा पेट भी ठीक है।
.
पत्नी – लो कॉम्बिफ्लेम ही ले लो, हाथ-पैर दुखना बंद हो जाएगा।
.
पति – अरे कमाल करती हो, मुझे कुछ नहीं हुआ है। मैं एकदम ठीक हूं, तंदुरुस्त हूं।
.
पत्नी – तो फिर उठो फटाफट, शॉपिंग करने चलते हैं…!!!


पत्नी – सुनते हो जी, आपका बेटा आजकल कुछ ज्यादा ही पैसे
उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं ढूंढ ही लेता है!
.
.
.
पति – उस नालायक की किताबों मे छुपाया कर,
परीक्षा तक तो ढूंढ ही नहीं पाएगा…!!!


संता (बंता से) – पता है, आज मैंने 8 मिनट में 16 किलोमीटर की दौड़ लगाई!
.
.
बंता – अरे वाह… पर क्यों…?
.
.
संता(दुखी मन से) – कुछ मूर्ख लोगों की वजह से, जो
कुत्तों को पाल तो लेते हैं, पर बांधकर नहीं रखते…!!!

Jokes in hindi Love Jokes in hindi Funny Chutkule in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *