new hindi jokes 2021, funny jokes 2021, latest funny chutkule 2021, very funny jokes in hindi 2021, jokes in hindi 2020 new, jokes 2021 in hindi, new jokes in hindi, funny jokes in hindi images 2021, comedy jokes in hindi, 1000 jokes in hindi, new jokes 2021,

Recent funny jokes in hindi : New Hindi Jokes 2021

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…

कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”
कसम से मैने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नही बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था।

पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

कंजूस की पत्नी – सुनिए जी आज जब बाजार से आओ
तो एक कंघी लेते आना पुरानी कंघी का दांत टूट गया है।
कंजूस पति – एक दांत टूटने पर नई कंघी?
पगला गई है क्या तू?
कंजूस की पत्नी – कंघी का आखिरी दांत था वो समझे।

एक बार एक कंजूस बाप ने अपने बेटे से पूछा –
आज तुम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना-खाने और पिक्चर
देखने गए थे तो इसमें कुल कितने रुपये खर्च हुए…?
.
लड़के ने बताया – जी, लगभग दो हजार रुपये खर्च हो गए…!
.
कंजूस पिता ने कहा – सत्यानाश कर दिया तूने…?
.
लड़का बोला – हां पिताजी…!
असल में इससे अधिक पैसे उसके पास थे ही नहीं…!

मेरे एक पड़ोसी हैं, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी बेटी का नाम है ‘भक्ति’
.
मम्मी बोलती है कि ‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
.
.
अब मम्मी को कैसे समझाऊं कि भक्ति में, तो मन लगाता हूं,
पर भगवान ही नहीं मान रहे…!

संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”

आज कल कानून बड़ा सख्त है..हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है,
चाचा घर आए तो उनके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था,
शर्ट पर भी लाल धब्बे थे…..
सब घबरा गए………
तत्काल दो लोग सहारा देकर घर के भीतर ले गए… बिजली नहीं थी तो एक जना पंखा झलने में लग गया….
एक ने जूते मोजे उतारना शुरू किया…
सब सदमे में थे..इतना खून..?
चचा से पूछा..चचा क्या हुआ..?
कोई बड़ी दुर्घटना ? कहीं गिर-गिरा गए क्या?
चचा बोले नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का…
तो पान थूकते बखत भूल गए कि शीशा बन्द है…

पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया…?
.
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी।
.
पति- फिर अब क्या हुआ…?
.
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया।

डॉक्टर – और बताओ अब कैसे हो ? शराब पीना बंद किया या नहीं…
.
मरीज – जी डॉक्टर साहब…बिल्कुल छोड़ दिया है,
बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
.
डॉक्टर – ‘बहुत बढ़िया’… और ये तुम्हारेसाथ कौन भाई साहब हैं…?
.
मरीज – जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है…!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *