Whatsapp Funny Jokes in hindi



अचानक एक बाइक वाला आया,
लड़की – मुझे लिफ्ट दोगे?
लड़का – हाँ हाँ क्यों नहीं,
लड़की – मुझे लिफ्ट दोगे, तो मैं तुमको अपना नंबर दूंगी,
लड़का – नम्बर रहने दो 100 का पेट्रोल भरवा देना…..
लड़की – हट निकल यहां से ,,,
जाट – बापू मैं तेरा बड़ा ध्यान रखता हूँ
बापू – मुझे पता है पुत्तर
जाट – बापू तूने बोला था ना कि
12 वीं में पास होने पे तुझे बाइक दिलाऊंगा
बापू – हाँ कहा तो था
जाट –
.
.
.
.
ले तो पैसे बच गए तेरे
बापू ने फिर लट्ठ से मार लगायी|

लड़की बॉयफ्रेंड के साथ बाइक से घूम रही थी
बीच में एक जंगल आया
लड़का – हम थोड़ी देर यहीं रुकते हैं
लड़की – क्यों ?
लड़का – अरे कुछ नहीं ऐसे ही
लड़की – तुम कुछ ऐसी वैसी हरकत तो
नहीं करोगे ना
लड़का – नहीं
लड़की – तो रुकने का क्या फायदा
